Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

Dashrath Manjhi

एक कहानी माउंटेन  मेन की  जी हा दोस्तों हम आज बताने जा रहे माउंटेन मैन की कहानी . उन्होंने केवल एक हथौड़ा और छेनी लेकर, अकेले ही 360 फीट लंबी 30 फीट चौड़ी और 25 फीट  ऊँचे पहाड़ को काट के 22 वर्षो में एक सड़क बना डाली। और 55 KM की दूरी को मात्र 15 KM ही कर दिया हम बात कर रहे हैं दशरथ मांझी   की  14 जनवरी1929  में बिहार के गया डिस्ट्रिक्ट में एक छोटे से गांव गहलौर में  उनका जन्म  हुआ उन्होने  सात साल तक धनबाद में एक कोयला खदान में काम भी किया,  उनका कम उम्र में ही विवाह हो गया था,  उनकी पत्नी फाल्गुनी देवी जी को रोज 3 KM  पहाड़ पार चढ़ कर पानी लाना पड़ता था और एक बार वे पानी लाते  वक़्त पहाड़ से गिर गई और उन्हें प्रॉपर मेडिकल केयर न मिलने के कारण उनकी मृत्यु हो गई | और उनकी मृत्यु के बाद दशरथ जी ने ठान  लिया की में इस पहाड़ को झुका के ही रहूँगा और किसी व्यक्ति के साथ ऐसा न हो इसलिए उन्होंने अकेले ही छेनी और हतोड़ि से पहाड़ की कटाई शुरू कर दी|   करीबन 22 वर्षों (1960-1982) के परिश्रम के बाद दशरथ जी की बनाई सड़क ने  वजीरगंज ब्लॉक की दुरी को 55 KM से 15 KM कर दिया आज इस सड़क का उपयोग कई गांव

में आपके साथ खड़ा हु

जो भी यह मैसेज पड़ रहे हैं, यदि किसी भी मुश्किल में  हो तो आप कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं  में कुछ दे पाऊ या न दे पाऊ पर  आपके साथ हमेशा खड़ा हु  बात करेंगे,  मन हल्का करेंगे, हर समस्या को हल करेंगे आपका  संदीप निगम  IMAGINATION selflearntech@gmail.com