Skip to main content

कायस्थ हब

कायस्थ हब
एक कदम सामाजिक विकास की ओर 




एप्प की कार्यप्रणाली की समझने के लिए वीडियो देखे






यह एक जरिया हैं आत्मनिर्भर बनने का।

उद्देश्य
इस एप्प को बनाने का उद्देश्य कायस्थ समाज के सभी सदस्यों को आपस में जोड़ना और उनके मध्य समन्वय स्थापित करना है। 

हमें हमारे दैनिक/दिन प्रतिदिन के कार्यो के लिए कई प्रकार की सर्विसेस (जैसे -  इलेक्ट्रिशन, प्लम्बर) और कई प्रकार के कार्यो के लिए उपयुक्त सलाह की आवश्यकता  होती है।  

और हम सभी यह बात जानते हैं कि आज हमारे समाज का व्यक्ति अनेक प्रकार के व्यापार, व्यवसाय, और कई प्रकार के कार्य द्वारा अपनी सर्विसेस प्रदान कर रहे हैं, और कई व्यक्ति विभिन्न प्रकार के शासकीय या अशासकीय विभागों में कार्यरत हैं 


लाभ
और यदि हमारे द्वारा इस प्रकार के कार्यो के लिए प्राथमिकता अनुसार कायस्थ समाज के सदस्यों को बुलाया जाये तो इससे दो प्रकार के लाभ होंगे 

1. समाज के सदस्यों के*व्यापार व्यवसाय में वृद्धि* होगी जिससे उनका आर्थिक विकास होगा।

2. इस प्रकार हम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समाज को *आर्थिक रूप से सक्षम* बनाने की दिशा में  अपना योगदान प्रदान कर सकेंगे।   


कार्यप्रणाली 
अभी हमने शुरुआत की हैं हमारे पास ज्यादा डाटा नहीं हैं , जैसे जैसे समाज-जन जुड़ते जायेंगे हमारे पास एक डाटाबैंक तैयार हो जाएगा, 

यदि आप ने घर बैठे कोई बिज़नेस स्टार्ट किया हो या करने वाले हो तो आप इसमें यदि रजिस्टर्ड हो जायेंगे तो एक साथ सभी कायस्थ बंधुओ के पास जानकारी पहुंच जाएगी और आपको अपने व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी 


जरुरत
1.  आये दिन हमें दैनिक जरूरतों के  लिए व्यक्तियों की जरुरत होती हैं जो सम्बंधित कार्य को जानते हो, यहाँ एक जगह सभी का डाटा होने से हमें आसानी से उनके रिकॉर्ड मिल जायेंगे 

2.  कायस्थों को कार्य मिलेगा यदि वह घर जा कर इस प्रकार की सर्विस देते हो तो 

3. यदि आप ने घर बैठे कोई बिज़नेस स्टार्ट किया हो या करने वाले हो तो आप इसमें यदि रजिस्टर्ड हो जायेंगे तो एक साथ सभी कायस्थ बंधुओ के पास जानकारी पहुंच जाएगी और आपको अपने व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी 

4. हमारी तरफ से यहाँ छोटी सी पहल हैं इसको आगे बढ़ाने का दायित्व कायस्थ समाज पर हैं, यदि ज्यादा  से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड होंगे तो सर्च करने में और कार्य मिलने में आसानी होगी 

एक बार इस एप्प को डाउनलोड करके अवश्य देखे और यदि यह प्रयास अच्छा लगे तो आगे फॉरवर्ड करे। 

यदि आपके कोई सुझाव हो तो हमें जरूर लिखे 



धन्यवाद

संदीप सुभाष निगम
गौतम नगर, देवास (म.प्र.)
selflearntech@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी, हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो, आखिर जमीन पर ही गिरेगी !! माना कि औरों की मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने.... लेकिन..खुश हूँ कि....खुद गिरता संभलता रहा... पर किसी को गिराया नही मैंने!

हमारी स्वीकृति और अस्वीकृति

सुख और दुख में, कोई ज्यादा भेद नहीं......! जिसे मन स्वीकारे , वह सुख और जिसे.......! अस्वीकारे वह दुख .......!! सारा खेल हमारी, स्वीकृति और अस्वीकृति ......! का ही तो है..........!!!