Skip to main content

Mind Programming

दोस्तों इस सत्य घटना से हम यह जान पाएंगे की हम हमारे माइंड की प्रोग्रामिंग किस तरह करते हैं जो हमें खुद को भी पता नहीं होती, यदि हमने इस लॉजिक को समझ लिए तो हम हर वो कार्य हमारे माइंड से करवा लेंगे जो करवाना चाहते हैं। 

भाग एक 

बात उस समय की हैं जब मेरा एक कलीग अपनी तबियत ठीक न होने के कारण मुझसे घर जाने की परमिशन लेने आया था, 

मेने उसे अपने पास बिठाया और पूछा "क्या हो  रहा हैं ?"

उसने बताया की "हाथ पैर दर्द कर रहे हैं , ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा हु , और कोई काम भी नहीं कर पा रहा हु, इससे अच्छा हैं की   में घर जा कर आराम कर लू,", सच में उसके चेहरे से भी वो थका हुआ लग रहा था, ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। 

मेने बोला की "मैं  किसी को बोलता हु वो घर छोड़ देगा" 

बस हमारी बात यहाँ समाप्त हुई और वह बंदा ऑफिस से घर के लिए निकल गया। 


जैसा उस बन्दे की माइंड ने प्रोग्रामिंग की थी वैसे ही उसकी बॉडी रिस्पॉन्ड कर रही थी  


यानि जैसा उसका माइंड सोच रहा था वैसा वो होता जा रहा था। हम सुनते भी आ रहे हैं पुराने समय से की "जैसा सोचेंगे वैसे हो जायेंगे"


भाग दो 

थोड़ी देर बाद वही बंदा भागते हुए मेरे पास आया और बोला की "मेरे जुते चोरी हो गए हैं जो मेने अभी कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन आर्डर किये थे। "

मेने पूछा "महंगे थे ?"

उसने कुछ कहा तो नहीं बस इशारा किया की "हा"। 

मेने  कहाँ की "आस-पास देखलो हो सकता हैं कही और उतार दिए होंगे"

उस बन्दे ने ग्राउंड फ्लोर  से ले कर थर्ड फ्लोर तक अपने जूते सर्च किये  परन्तु उसे जूते कही नहीं मिले। 

आखिर कर हमने बिल्डिंग के कैमरा ओपेरटर को बुलाया और रिकॉर्डिंग चेक की और पता लगा की कोई उन जूतों को कोई लिफ्ट में से निकल कर उठा कर ले गया हैं , लिफ्ट बुल्कुल हमारे जूते स्टैंड के सामने ही हैं , 

हमें पता लग चूका था की अब जूते  हमें नहीं मिलना हैं , लेकिन उसके साथ ही हमें एक बढ़िया सिख भी मिली। 


जब सभी लॉजिक लगाने के बाद भी जूते नहीं मिले तो वह बंदा वही मेरे पास आ कर बैठा जहाँ पर वह २ घण्टे पहले  घर जाने की परमिशन के लिए बैठा था। 

अब मेने उससे शरारती भाव से पूछा "घर जाना होगा ना ?"

मेरा ऐसा पूछते ही उसे याद आया की "मेरी तबियत ठीक नहीं थी जो अब ठीक हैं" 

और न ही उसे हाथ पैर दर्द कर रहे , क्युकी जूते ढूंढने के चक्कर में उसने ३ मंजिला ईमारत के कितने ही राउंड लगा दिए थे।  


हम दोनों ने एक दूसरे को देखा और उसने मुस्कुराते हुए बोला की "नहीं "


दोस्तों इस घटना से हमें एक बात तो साफ हो गई थी की जैसे हम माइंड को बोलते हैं वह वैसा कार्य बॉडी से कराने लग जाता हैं, जब वह बंदा बोल रहा था की वह ठीक नहीं हैं तो उसका माइंड उसे सही समझ कर बॉडी को सिंगनल दे रहा था की वह ठीक नहीं हैं। 

जैसे ही उसे उस स्थान पर जूते नहीं मिले तो माइंड ने शरीर के बारे में न सोच कर जूतों को कैसे सर्च करे पर फोकस किया और उसके लिए जो करना था वो किया, लेकिन दिमाग से यह बात पूरी तरह निकल गई की "मेरी तबियत ठीक नहीं " 

बस इस कहानी की माध्यम से में आपको यही बताना चाहता हु की हम अपने माइंड को खुद ही प्रोग्राम कर सकते हैं, हम जैसे उसे बोलेंगे वह वैसा करेगा, इसलिए हमेशा अच्छा बोले , पॉजिटिव थिंकिंग रखे , देखते जाएये आप हर मुसीबत से लड़ लेंगे। 

और यदि आपने आपके माइंड को बोल दिया की में यह नहीं कर सकता तो यकीन मानिये आप वह कार्य  कभी नहीं कर पाएंगे। 

इसलिए कहा जाता हैं की 

मन के हारे  "हार" हैं  और मन के जीते "जित"

दोस्तों जल्द ही फोकस  पर अपने नए अनुभव के साथ आपसे मिलेंगे 

धन्यवाद् 






 














Comments

Popular posts from this blog

कायस्थ हब

कायस्थ हब एक कदम सामाजिक विकास की ओर  एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे एप्प की कार्यप्रणाली की समझने के लिए वीडियो देखे

Medical Equipment Bank Indore

श्री बालाजी सेवा संस्थान  जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक  138, लक्ष्मी अपार्टमेंट, भगवानदीन नगर, सपना संगीता के पीछे, इंदौर (मध्यप्रदेश) फ़ोन : 0731-3582702, 7722908284, 9827031550   दोस्तों यदि आपके कोई रिश्तेदार या घर पर किसी को मेडिकल इक्यूपमेंट की जरुरत हो और आप उसे खरीदना नहीं चाहते तो आप को वह इक्युमेंट यहाँ पर किराये पर मिल जायेगा।  बालाजी सेवा संस्थान  द्वारा यह अच्छी पहल हैं ,  मुझे अपने व्हाट्सप पर इनके बारे में जानकारी मिली हैं  इनके पास फोल्डिंग पलंग, व्हील चेयर, ऑक्सीजन मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन, छड़ी, वॉकर, वायपेप मशीन उपलब्ध हैं ,  इन सब का मशीन के हिसाब से प्रतिदिन का अलग - अलग सेवा शुल्क हैं, तथा आपको कुछ राशि सिक्योरिटी के रूप में जमा भी करनी होगी।  Folding bed, Wheelchair, Oxygen Machine, Oxygen Cylinder, Suction Machine, Rod, Walker, Wipe Machine Etc.

सामाजिक पहल

जय चित्रांश  हम सभी अपने स्वयं  के विकास के लिए कुछ नया करते रहते हैं, हम जानते हैं की जब स्वयं का विकास होगा तो उससे हमारे परिवार का विकास और परिवार के विकास से समाज का विकास होगा,  समाज का विकास करना हमारा कर्त्तव्य हैं , सबके मन में यह विचार होता ही हैं , किन्तु आर्थिक स्तिथि या अन्य बहुत प्रकार के कार्यो में सलग्न होने के कारण हम अपने समाज पर ध्यान नहीं दे पाते और एक जुट नहीं हो पाते। यहाँ एक जुट से मतलब यह बिलकुल नहीं की हमें कोई नेतागिरी करना हैं, सभी को एक स्थान पर एकत्रित होना हैं, हमें बार बार हो रही समाज की मीटिंग में शामिल होना हैं, या हमें चंदा देना हैं ,   मेरे विचार इस सब धारणाओं से बिलकुल अलग हैं , मेरा मानना हैं की हम समाज का सहयोग घर बैठे कर सकते हैं और उसमे अलग से आपकी कोई धनराशि व्यय नहीं होगी और ना ही समय देना होगा, बस आपको अपने मन में निश्चय करना होगा की में कोई भी वस्तु खरीदू या कोई भी सर्विस की आवश्यकता हो तो सबसे पहले अपने समाज से व्यापार करू. यदि   समाज   में नहीं मिले तो बाजार में कही से भी ले लू। ...