Skip to main content

सामाजिक पहल

जय चित्रांश 

हम सभी अपने स्वयं के विकास के लिए कुछ नया करते रहते हैं, हम जानते हैं की जब स्वयं का विकास होगा तो उससे हमारे परिवार का विकास और परिवार के विकास से समाज का विकास होगा, 

समाज का विकास करना हमारा कर्त्तव्य हैं , सबके मन में यह विचार होता ही हैं , किन्तु आर्थिक स्तिथि या अन्य बहुत प्रकार के कार्यो में सलग्न होने के कारण हम अपने समाज पर ध्यान नहीं दे पाते और एक जुट नहीं हो पाते।

यहाँ एक जुट से मतलब यह बिलकुल नहीं की हमें कोई नेतागिरी करना हैं, सभी को एक स्थान पर एकत्रित होना हैं, हमें बार बार हो रही समाज की मीटिंग में शामिल होना हैं, या हमें चंदा देना हैं ,  

मेरे विचार इस सब धारणाओं से बिलकुल अलग हैं , मेरा मानना हैं की हम समाज का सहयोग घर बैठे कर सकते हैं और उसमे अलग से आपकी कोई धनराशि व्यय नहीं होगी और ना ही समय देना होगा, बस आपको अपने मन में निश्चय करना होगा की में कोई भी वस्तु खरीदू या कोई भी सर्विस की आवश्यकता हो तो सबसे पहले अपने समाज से व्यापार करू. यदि समाज में नहीं मिले तो बाजार में कही से भी ले लू। 

यदि सिर्फ एक बात का ध्यान हम रख लेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे समाज के सभी समाजगण परस्पर एक दूरसे से जुड़ चुके होंगे, यदि एक बार सभी व्यक्ति जुड़ जाये तो आगे की प्लानिंग भी हम कर सकते हैं की कैसे करके हम लघु उद्योग चालू करवाए या जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं वो अपनी अन्य शाखाओ का अन्य शहरो में विस्तार कर सकते हैं, 

अब सवाल आता हैं यदि हम सच में ऐसा करना चाहते हैं तो उसके लिए माध्यम क्या हो?, ऐसा क्या करे जिससे की हमें यह पता चल जाये की हमारे समाज में कौन - कौन  व्यापार कर रहे हैं और कौन - कौनसी सर्विस किसके द्वारा प्रदान की जा रही हैं?

मुझे लगा की समाज के विकास के लिए पहला कदम यदि हैं की क्यू न ऐसा कोई प्लेटफॉर्म बनाया जाये जिसमे हमें पता लग जाये की पुरे भारतवर्ष में  हमारे समाज के व्यक्ति क्या क्या कार्य कर है और सेवाएं दे रहे हैं, और उस सोच को साकार रूप दिया गया, और आज यह ऐप समाज के लिए बनकर तैयार हो गया, 

ऐप का नाम कायस्थ हब रखा गया और अब इसे प्ले स्टोर पर अपलोड कर दिया गया हैं आप इसे इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं 

यदि आप विडिओ देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करे 

अपलोड करने के बाद धीरे धीरे समाज गण  जुड़ने लगे हैं और जब कुछ समय में डाटा एकत्र हो जाएगा तो निश्चित हैं हम सभी इस एप्प का लाभ उठा पाएंगे 

धन्यवाद् 

संदीप निगम 


 
 


Comments

  1. The team is at all times joyful to listen to} from you, so please don't hesitate to reach out in case you have any questions 카지노사이트 whatsoever. Users from Canada can safely play online without any problems with their credit score historical past or financial institution statements. The legislation of the country is somewhat directed not on the customers who wish to have enjoyable with actual money, however on the organizers of the playing establishments.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी, हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो, आखिर जमीन पर ही गिरेगी !! माना कि औरों की मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने.... लेकिन..खुश हूँ कि....खुद गिरता संभलता रहा... पर किसी को गिराया नही मैंने!

हमारी स्वीकृति और अस्वीकृति

सुख और दुख में, कोई ज्यादा भेद नहीं......! जिसे मन स्वीकारे , वह सुख और जिसे.......! अस्वीकारे वह दुख .......!! सारा खेल हमारी, स्वीकृति और अस्वीकृति ......! का ही तो है..........!!!

कायस्थ हब

कायस्थ हब एक कदम सामाजिक विकास की ओर  एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे एप्प की कार्यप्रणाली की समझने के लिए वीडियो देखे