Skip to main content

माफ कर दो या माफी माँग लो!

किसी महापुरुष ने कहा कि

"माफ करना तो सरल है लेकिन माफी माँगना सरल नहीं है।"

हमें माफ करना आता है ये अच्छी बात है मगर हमें माफी माँगना भी आना चाहिए ये उससे भी अच्छी बात है।

पारिवारिक जीवन में , मैत्री जीवन में या सामाजिक जीवन में संबंधों को मजबूत और मधुर बनाने हेतु किसी भी व्यक्ति के अंदर इन दोनों गुणों में से एक गुण की प्रमुखता अवश्य होनी ही चाहिए।

महाभारत की नींव ही इस सूत्र के आधार पर पड़ी कि किसी के द्वारा माफ नहीं किया गया तो किसी के द्वारा माफी नहीं मांगी गई।

हमारा जीवन एक नयें महाभारत से बचकर आनंद में व्यतीत हो इसके लिए आज बस एक ही सूत्र काफी है और वो है माफ - कर दो या माफी माँग लो!

Comments

Popular posts from this blog

कायस्थ हब

कायस्थ हब एक कदम सामाजिक विकास की ओर  एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे एप्प की कार्यप्रणाली की समझने के लिए वीडियो देखे

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी

उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी, हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो, आखिर जमीन पर ही गिरेगी !! माना कि औरों की मुकाबले, कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने.... लेकिन..खुश हूँ कि....खुद गिरता संभलता रहा... पर किसी को गिराया नही मैंने!

Medical Equipment Bank Indore

श्री बालाजी सेवा संस्थान  जीवन रक्षक मेडिकल इक्यूपमेंट बैंक  138, लक्ष्मी अपार्टमेंट, भगवानदीन नगर, सपना संगीता के पीछे, इंदौर (मध्यप्रदेश) फ़ोन : 0731-3582702, 7722908284, 9827031550   दोस्तों यदि आपके कोई रिश्तेदार या घर पर किसी को मेडिकल इक्यूपमेंट की जरुरत हो और आप उसे खरीदना नहीं चाहते तो आप को वह इक्युमेंट यहाँ पर किराये पर मिल जायेगा।  बालाजी सेवा संस्थान  द्वारा यह अच्छी पहल हैं ,  मुझे अपने व्हाट्सप पर इनके बारे में जानकारी मिली हैं  इनके पास फोल्डिंग पलंग, व्हील चेयर, ऑक्सीजन मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन, छड़ी, वॉकर, वायपेप मशीन उपलब्ध हैं ,  इन सब का मशीन के हिसाब से प्रतिदिन का अलग - अलग सेवा शुल्क हैं, तथा आपको कुछ राशि सिक्योरिटी के रूप में जमा भी करनी होगी।  Folding bed, Wheelchair, Oxygen Machine, Oxygen Cylinder, Suction Machine, Rod, Walker, Wipe Machine Etc.